Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

3 जनवरी 2021को दिल्ली पुलिस महासंघ ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस

3 जनवरी 2021को दिल्ली पुलिस महासंघ ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस
आज के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे श्री दीपक मिश्रा जी ।
श्री मिश्रा 88 बैच के आईपीएस ऑफिसर है।
और रिटायर होने के बाद वह दिल्ली पुलिस महासंघ के संरक्षक का पद भार संभाल रहे हैं।

आज के समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
तदुपरांत मंच की कार्रवाई को महासंघ के अध्यक्ष श्री वेद भूषण जी ने संभाला। उन्होंने मुख्य अतिथि फूलों का हार देकर स्वागत किया एवं गणमान्य अतिथियों का भी स्वागत करवाते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया।

श्री दीपक मिश्रा जी ने दिल्ली पुलिस महासंघ के काम और पुलिस द्वारा परिस्थितियों में अर्जित की गई ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र किया।

वेद भूषण जी ने पिछले साल में महासंघ द्वारा किये गए कामों के बारे में आमंत्रित सदस्यों और मीडिया को बताया , अपना 2021 के लक्ष्य को पढ़कर सुनाया और मीडिया में वितरित करते हुए सोशल मीडिया के दमदार कारवाई करने के बारे में भूरी भूरी प्रशंसा की और आज के परिवेश में सोशल मीडिया का महत्व बताया जिसके कारण वह इतना प्रभावी है।

दिल्ली पुलिस महासंघ में पुलिस प्रशासन को अपने सुझाव देकर सोशल मीडिया के माध्यम से डाक व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जिसका आज भली-भांति उपयोग हो रहा है। जिसके कारण जवानों का समय और उनकी आवाजाही पर होने वाला पैसों की बचत हुई है।

उन्होंने बताया कि…. हम अंग्रेजों के समय की खाकी धारण किए हुए हैं। दिल्ली पुलिस की वर्दी का आज के परिवेश के हिसाब से कलर और डिजाइन होना चाहिए। उन्होंने कोरो ना काल में दिल्ली पुलिस के द्वारा किए कार्यों और सेवाओं के बारे में बताया ।
और ड्यूटी पर रहते हुए दंगों में शहीद हुए अपने साथियों को याद किया।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से यह भी निवेदन किया कि जो दिल्ली पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाते हैं उनका डाटा बैंक बनाया जाए…
ताकि समय-समय पर दिल्ली पुलिस महासंघ उनके स्वास्थ्य और समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर जरूरत पड़ने पर सहायता कर सकें।
इसके बाद उन्होंने समारोह में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद करने के साथ साथ मौसम की परवाह ना करते हुए समारोह को कवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद किया और कहा कि मीडिया और पुलिस दोनों मिलकर चले काम करें तो क्राइम को जल्द से जल्द खत्म किया जा सकता है।

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”

Related posts

नेहरु प्लेस मार्किट में कोरोना अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन

Media Police Public

कोरॉना काल में असावधानी के चलते बाजारों में है बुरा हाल

Media Police Public

उत्तर प्रदेश के सहकारिता चुनाव में बीजेपी की भारी जीत

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king