Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

लेखकों, पत्रकारों, शिक्षण संस्थाओं, शिक्षकों एवं छात्रों को देश की राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया गया

“ऑल इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर कॉउन्सिल”, “पुलिस पब्लिक पब्लिकेशन एंड मीडिया अवॉर्ड्स” और “दिव्य सृष्टि सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट” के संयुक्त तत्वावधान में महामना मदन मोहन मालवीय जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर “कलम के सिपाही”, “उत्कृष्ट शिक्षक”, “उत्कृष्ट छात्र”, और “उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान” सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. औम प्रकाश शर्मा जी अध्यक्षता में और ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. महेश शर्मा जी मुख्य अतिथित्व में मां सरस्वती और मां गायत्री जी के चित्रों के सम्मुख आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद सोती, अवार्ड चयन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार शर्मा “दिल्ली नरेश”, श्री वीरेंद्र मोहन वत्स, श्री सुदेश भारद्वाज, श्री गोपीचंद जोशी, श्रीमती गीतांजलि, श्री भरत सोती और श्री मुकेश शर्मा जी के साथ दीप प्रज्वलित कर सत्य निकेतन, नई दिल्ली में किया गया।

प्रो. अशोक कुमार सिंह, श्री अशोक गुप्ता,
श्रीमती रीटा चुघ, एडवोकेट सुश्री पूनम शर्मा, डॉ. के. एस. भारद्वाज, पत्रकार श्री विजय शर्मा और श्री जगदीश शर्मा को “कलम के सिपाही” सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रो. डॉ. हरीश सिंह, लेक्चरर डॉ. अमित चौधरी, डॉ. श्रीमती अवनीति रावत, श्री विक्रम सोलंकी , श्री अवधेश कुमार झा, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती गीताजंली, श्रीमती दलजीत कौर भंडारी, , श्री राजीव गुलाटी, सुश्री मधु चौहान, श्री हर्ष शर्मा, सुश्री निधि पांडे, सुश्री नेहा गोला एवं करिश्मा कालरा को “उत्कृष्ट शिक्षक” सम्मान से सम्मानित किया है

श्री भारत शर्मा को खेलकूद में, कुमारी तन्वी राणा और कु0 सिदक प्रीत कौर को शिक्षा में और अक्षय महारा भूषणम को खेलकूद में “उत्कृष्ट छात्र” सम्मान से सम्मानित किया गया।

महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट, (MSI) जनक पूरी, नई दिल्ली, गवर्नमेंट सर्वोदय को-एड0 विद्यालय, सेक्टर 8, रोहिणी, न0दि0 , टिनी टोट प्रि-स्कूल, तिलक नगर, न0दि0 , नटखट स्कूल, सत्य निकेतन और राजनगर पालम कॉलोनी को “उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान” सम्मान से सम्मानित किया गया।

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”

Related posts

देश विदेश के लाखों लोगों ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

Media Police Public

ISC Class 12 history exam 2020 analysis: What students said after the paper

Admin

हौसलों से उड़ान होती है

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king