Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

नेहरु प्लेस मार्किट में कोरोना अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन

आज 10-11-2020 को मंगलवार के दिन साउथ ईस्ट के डी.एम – श्री विश्वेन्द्र जी, एडीएम – श्री सुरेश चंद मीणा जी, एसडीएम कालकाजी – श्री बाबू लाल मीणा जी, डीपीओ, डीडीएमए – श्री जुगबीर सिंघ जी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, डीडीएमए – श्री सुशील कुमार एंड मैनेजमेंट ऑफ़ साकेत माल सेलेक्ट सिटी वाक की नई पहल से और मार्किट एसोसिएशन – ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सहयोग से नेहरु प्लेस मार्किट में कोरोना अवेयरनेस कैंपेन का आयोजन किया गया।

जिसमे जाने माने समाज सेेवकए एवं एसोसिएशनके प्रधान महिंदर अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह तथा एसोसियेशन के सभी सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।  इवेंट को ख़ास और जन-जन तक पहुचाने के लिए कोरोना मस्कट और कोरोना बाल्स इत्यादि का निर्माण साउथ ईस्ट डीएम की टीम ने किया था।

लोगों को सोशल डिसटनस, सैनीटाइजर, मास्क इत्यादि के उपयोग को जरूरी बताते हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया और सबसे अंत में मार्किट में कोरोना अवेयरनेस मार्च की गई। इसके साथ ही मार्किट में समय समय पर कोरोना टेस्टिंग के कैंप भी साउथ ईस्ट टीम द्वारा लगवाये जा रहे है।

प्रधान महिंदर अग्रवाल, ने कोरोना काल के संदर्भ में ऐसे आयोजनों को समय की जरूरत बताया और अपने अनुभव उपस्थित जनता से सांझे किये और साउथ ईस्ट के डी.एम, एस.डी.एम की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ऐसा ध्यान खीचने वाले और जनता को जागरूक करने वाले कैंपेन की प्लानिंग की.

स्वर्ण सिंह, जनरल सेक्रेटरी ने भी अपने अनुभव सबसे सांझे किये और सबको सरकार द्वारा प्रचारित सन्देश की याद दिलाई कि जब तक दवाई नहीं, तब तक कोरोना काल में कोई ढिलाई नहीं।

दिवाली की खुशियों को कोरोना से बचाने के लिए एहतियात ही सुरक्षा की पहली और आखरी सीढ़ी है. मास्क, सैनीटाइजर और सोशल डिसटनस का उपयोग एक सुरक्षा चक्र है इसको बना कर रखने की अपील भी की.

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”

Related posts

हिन्दुओं का मान सम्मान

Media Police Public

ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश की बैठक

Media Police Public

The Supreme Court is right on cryptocurrency

Admin

Leave a Comment

disawar satta king