आज हमारे जीवन में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट का महत्त्व बहुत ज्यादा है.
ये सामान कब जीवन का अभिन्न अंग बन गए पता ही नहीं चला. समय के तेज पहिए से लद कर शौक अक्सर जरूरत बन जाती है.
आज 21 नवंबर है और पूरा विश्व इस दिन को ‘वर्ल्ड टेलीविजन डे’ (World Television Day) के रूप में मना रहा है. सोचिए ना, कैसे एक ‘ब्लैक एंड वाइट’ बक्सा निरंतर अपने आप को आधुनिकता से कदम मिलाए बदलता चला गया. विश्व के कई देशों में इस दिन को ‘विश्व दूरदर्शन दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है. टेलीविजन का आविष्कार एक क्रांति का आविष्कार था जिसके दम पर पूरी दुनिया आप के करीब रह सकें.
आभार मीडिया
📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश” , “मीडिया पुलिस पब्लिक”