Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

TIME INDIA TV DELHI GOURAV AWARD 2020  मे किया गया कोरोना वारियर को सम्मानित

*TIME INDIA TV DELHI GOURAV AWARD 2020  मे किया गया कोरोना वारियर को सम्मानित*

नई दिल्ली : टाइम इंडिया टीवी नेटवर्क ने मंगलवार 1 दिसम्बर को एक करोना योद्धा अवार्ड प्रोग्राम आयोजीत किया ।

कार्यक्रम का नाम “दिल्ली अवार्ड 2020 रखा गया”! जिसमें सभी  करोना  योद्धाओं ने भाग लिया , जिसमें सोशल वर्कर, दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस और जाने माने मीडिया कर्मियों ने भाग लिया, यह कार्यक्रम टाइम इंडिया के सीईओ रण सिंह चौधरी और एस आर एंड
  एसोसिएट संतोष चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया।

कार्यक्रम मे पहुंचे (FLAVOUR OF SOUL) के सिंगिंग जोड़ी
इक़बाल वारसी और दीपिका शर्मा ने ऐसा समा बाँधा की सभी लोग झूम उठे।
द्वारका से आप पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने भी कोरो ना काल में काम करते हुए सामने आई समस्याओं और लोगों के सहयोग के बारे में खुल कर बात की और  कोरो ना काल में मीडिया एवं मीडिया कर्मियों, डॉक्टर्स, पुलिस और उनके सहयोगी सिविल डिफेंस के महत्वपूर्ण रोल के बारे में विस्तार से बताया।
FLAVOUR OF SOUL टीम की तारिफ की, साथ ही इस कार्यक्रम मे भक्ति सिंगर नन्द किशोर गुप्ता ने भी देश भक्ति गीत गाकर कोरोना योद्धा को सम्मानित किया।

जिसमें दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस के करोना योद्धा भी मौजूद रहे, यह कार्यक्रम श्री राज फिल्म प्रोडक्शन एंड एक्टिंग स्कूल महावीर एनक्लेव में कराया गया। जिसमें चीफ गेस्ट रहे द्वारका विधानसभा आम आदमी पार्टी के विधायक, विनय मिश्रा ने सभी को अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। और टाइम इंडिया के सीईओ रन सिंह चौधरी की तारिफ की।

इस कार्यक्रम में मौजूद रहे सागरपुर मंडल अध्यक्ष अशोक जिंदल, निष्काम सोसाइटी के प्रधान डॉक्टर के पी सिंह, पालम विधानसभा से गुरजीत कौर सैनी,  द्वारका विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ,नीलम चौधरी और उषा रानी समाज सेवक फरीदाबाद पप्पू सोलंकी, रोशन लाल नागर वाल, समाज सेविका गीता रौतेला, सुमन तोमर, फरीदाबाद से समाजसेविका अंबिका शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंची, रघुवीर नगर से आरडब्ल्यूए के प्रधान कुलदीप मोरे अपनी टीम के साथ पहुंचे।

फरीदाबाद से एन एस 24 लाइव रिपोर्टर नैंसी, रिपोर्टर भारत प्रमोद चौहान, दिल्ली राइट न्यूज़ से सुनील बालियान और योगेन्द्र , ईटीवी से रिपोर्टर शरद भारद्वाज, टाइम इंडिया से रिपोर्टर जुबेर मालिक और ब्रिजपाल, आज तक चैनल से हनी महाजन एवं “मीडिया पुलिस पब्लिक” के “चीफ कोऑर्डिनेटर”
नरेश कुमार शर्मा

नजफगढ़ संवाद ,हिंदुस्तान हैडलाइंस, एच एन एन न्यूज़ से ज्योती कुमारी, टीवी 50 न्यूज़ से आलोक और सचिन अन्य मीडिया कर्मी दीपिका, विशाल बेदी, गीतांजलि ,सुभाष जैन, जनता वाइफ न्यूज़  ,कवित्री करिश्मा सोनी, कवि पंकज जैन ,डॉक्टर गुलाटी ,डॉक्टर के सी शर्मा और टाइम इंडिया की टीम  दीपांशु चौधरी ,समाज सेवक वीरेंद्र सहरावत , विनोद स्टूडियो  से समाज सेवा विनोद प्रधान, और एंकर एंड मॉडल प्रिया छाबड़ा ने सभी करोना योद्धाओं का मान सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत मेे खाने की विशेष व्यवस्था की गई।

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”

Related posts

ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश की बैठक

Media Police Public

India vs New Zealand: ‘When you are out of form..’ – Virender Sehwag reacts to Virat Kohli’s struggles in NZ

Admin

Tottenham’s Eric Dier climbs into crowd to confront fan

Admin

Leave a Comment

disawar satta king