🙏🌹🙏
सादर नमन
कोरोना का हाल यह है!
ना ही लोगों में उसका डर है!
ना ही लोग सावधानी बरत रहे हैं!
*घर से बाहर बाजार में जाते हैं तो वहां की हालत देखकर लगता है कि कहीं भी कोरोना नहीं है*
लेकिन….
*जब समाचार सुनते हैं समाचार चैनलों का, अस्पतालों के डॉक्टर का, शासन प्रशासन का और भुगत भोगियों का विश्लेषण विश्लेषण सुनते हैं तो लगता है कि चारों तरफ को रोना ही करना है और हम बचेंगे नहीं??*
🇮🇳📖✍🎤 “दिल्ली नरेश”
*”मीडिया पुलिस पब्लिक”*