टाइम इंडिया 2020 फैशन शो का दिल्ली मे चला जादू
मिस्टर 2020 विनर रहे शुभम और रनर अप रहे हनी महाजन
मिस 2020 विनर रही तनवी और रनर अप रही ज्योती कुमारी
टाइम इंडिया 2020 बेस्ट जोड़ी रही हनी और ज्योती
दिल्ली स्थित सागर पुर IMA MEDICOS HOUSE ऑडिटोरियम मे मिस्टर एंड मिस इंडिया 2020 फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 35 मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैंक वॉक की। फैशन शो में दो राउंड आयोजित किए गए, जिसमें पहला राउंड ट्रेडिशनल, दूसरा वेस्टर्न था।
फैशन शो में एक ओर ट्रेडिशनल में जहां विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा के साथ मॉडल्स की खूबसूरती दिखी। वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न में अपडेट डिजाइंस देखने मिलीं। जहां फैशन शो की जज मोनिका कांडपाल थीं। वहीं चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे न्यू दिल्ली से एसडीएम नितिन शाक्या, द्वारका आप विधायक विनय मिश्रा, तिहाड़ जेल के एडीशनल सुपरिटेंडेंट अजय भाटिया, बीजेपी निगम पार्षद पूनम जिंदल, समाज सेवक वीरेंद्र सेहरावत इन सभी ने कार्यक्रम मे आकर प्रोग्राम में रौनक ला दी।
फैशन शो के आयोजक ने बताया कि
इस प्रोग्राम का उद्देश्य रहा की बेटी बचाओ और स्वस्थ रहने के लिए पेड़ पौधे लगाओ का संदेश दिया इस प्रोग्राम में गरीब बच्चों को भी अपना हुनर दिखाने का मंच दिया गया।
इस कार्यक्रम में मिस्टर टाइम इंडिया विनर 2020 रहे शुभम राणा, मिस्टर टाइम इंडिया फर्स्ट रनर अप 2020 रहे हनी महाजन, तो वही मिस टाइम इंडिया विनर 2020 रही तनवी, मिस टाइम इंडिया फर्स्ट रनर अप 2020 रही ज्योती कुमारी, तो वही आपको बता दे टाइम इंडिया रैंप वाक् बेस्ट जोड़ी का खिताब हनी महाजन और ज्योती कुमारी को मिला।
प्रोग्राम मे मौजूद मुख्य अतिथि डॉ नितिन शाक्य नई दिल्ली एसडीएम ने सभी को करोना से बचने के लिए मास्क पहनना हाथों को सैनिटाइज करना के बारे में भी बताया गया।
इस प्रोग्राम में हरियाणा, मुंबई, यूपी व दिल्ली के छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने एक ही मंच पर रैंप वाक् , डांस कर सभी का मन मोह लिया।
इस प्रोग्राम मे सिंगर रणजीत सिंह, अमित जैन, हेमंत हर्ष इन सभी ने अपने गानो से सबको नाचने पर मजबुर कर दिया।
इस प्रोग्राम में टाइम इंडिया के सीईओ रन सिंह चौधरी, एमडी सीमा चौधरी Editor-In-Chief दीपांशु सिंह ने अपने स्पेशल गेस्ट द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा ,नई दिल्ली के एसडीएम डॉ नितिन शाक्या, तिहाड़ जेल के एडीशनल सुपरीटेंडेंट अजय भाटिया ,साध नगर वार्ड से आई एम टू हैप्पीनेस एनजीओ की डायरेक्टर गीता सिंगल ,साध नगर वार्ड से पंकज अग्रवाल ,सागरपुर वार्ड से अमित ठाकुर ,अमित कनोजिया, पप्पू सोलंकी ,समाज सेवक वीरेंद्र सेहरावत ,विनोद स्टूडियो के डायरेक्टर विनोद छाबड़ा ,सागरपुर वार्ड से सुभाष मलयान-जीवन सुधार रक्षक एनजीओ की डायरेक्टर अंजलि गहलोत, शिव शक्ति ज्वेलर्स से आकाश सोनी ,कवित्री करिश्मा सोनी, कवि पंकज जैन, हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मालिक साहिल सोंधी, व सभी आए हुए मीडिया साथियों को टाइम इंडिया की टीम ने मेगा फैशन शो के मंच पर सम्मानित किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में हनी महाजन, सक्षम एनजीओ के डायरेक्टर सूरत करण ,समाज सेवक वीरेंद्र सहरावत पप्पू सोलंकी सभी मीडिया कर्मी सभी का योगदान रहा।
📖✍️🎤”दिल्ली नरेश” मीडिया पुलिस पब्लिक