आम जनता को फिजियोथेरेपी के सन्दर्भ में जागरूक करने हेतु गोविंद वल्लभ भाई पंत, अस्पताल का न्यूरोलोजी विभाग 5 जनवरी 2021 को फिजियोथेरेपी कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया (पीसीआई ) के सहयोग से एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है।डॉ रवि ने बताया कि इस दिन पीसीआई अपने चेयरपर्सन डॉ एन आर लस्कर वरिष्ठ चिकित्सक जी बी पंत अस्पताल, दिल्ली,के नेतृत्व में अपना स्थापना दिवस भी मना रही है।
पीसीआई की स्थापना के बारे में डॉ रवि ने बताया कि इसका उद्देश्य फिजियोथेरेपी में आये नए विद्यार्थियों को मंच देना व जनता को इससे जुड़े लाभ के प्रति जागरूक कर स्वस्थ समाज में अपना योगदान देना है। संस्था के इस उद्देश्य को सफल मनाने के लिए पीसीआई की ओर से महासचिव डॉ संजीव उपाध्याय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ रजनीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्षा डॉ ख्याति वेणुगोपाल एवं मुख्य आयोजन संचालक डॉ प्रवीण भगत प्रयासरत हैं।
पीसीआई के स्थापना दिवस केअवसर पर जीबीपंत इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देबोशीष चौधरी एवं निम्स विश्वविद्यालय के डॉ राजू कुमार भी भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। पीसीआई की कार्यकारिणी के सभी सदस्य डॉ भास्कर मुंजल, डॉ निधि शर्मा , डॉ राम बृज शर्मा , डॉ चेतन, डॉ सुमित त्यागी और डॉ सत्यम भास्कर इस सम्मलेन को सफल बनाने के लिए समर्पित हैं।
यह जानकारी पीसीआई के मिडिया प्रभारी डॉ सत्यम भास्कर ने मिडिया को दी.
📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश “मीडिया पुलिस पब्लिक”