*दिल्ली नाइट कर्फ्यू*
दिल्ली में 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी 2021 सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी 2021 की रात 11 बजे से 2 जनवरी 2021 की सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी उत्सव कार्यक्रम, पार्टी और सभाओं की अनुमति नहीं है..!!
#NewYear2021
#NewYearsEve
एक सरकारी आदेश के अनुसार
दिल्ली वाले अब रात के समय सार्वजनिक तौर नये साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। कोरोना की गाइडलाइंस टूटने की आशंका को देखते हुए यहां दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। नये साल का जश्न अब लोगों को अपने घरों पर ही मनाना पड़ेगा। ये पाबंदियां 31 दिसंबर को रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगी।
प्राप्त सूचना के मुताबिक गोवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए लाखों लोग पहुंच चुके हैं।
*📖✍🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”*