नजफगढ़ में पार्षद अंतिम गहलोत ने
लोगो के साथ निकाली तिरंगा सम्मान यात्रा।
लोगो ने “दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद” के जमकर लगाए नारे
मीडिया को बताया कि 26 जनवरी वाले दिन जिन लोगों ने देश की आन बान शान तिरंगे का अपमान किया है।
गणतंत्र दिवस पर देश के नाम को खराब किया है, उन लोगों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए और साथ ही उन सभी को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए जिन लोगों ने जनता, सरकारी सम्पत्ति नुकसान पहुंचाया और पुलिस पर पत्थरों और तलवारों से जान लेवा हमला किया।
📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”