Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया”

  • आज 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर देश में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया और लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर देश हित में देश की आजादी के लिए किए गए उनके उच्च बलिदान और सेवाओं को याद किया और अपने वक्तव्य में कहा कि नेताजी ही आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।

नेताजी का अनुसरण करने वाले कई सच्चे देशभक्तों ने देश हित में , मर मिटने की कसम खाई।

“राष्ट्र का निर्माण केवल त्याग और कठिनाई से सींची हुई मिट्टी में ही हो सकता है।”

नेताजी की इस सीख के साथ संकल्प करें कि पराक्रम की पराकाष्ठा  करेंगे ।
ओजस्वी वाणी, दृढ़ता, स्पष्टवादिता और चमत्कारी व्यक्तित्व वाले लोकप्रिय नेता व  स्वतन्त्रता सेनानी  श्रद्धेय  सुभाषचन्द्र बोस जी की जयंती #पराक्रम_दिवस  पर कोटि-कोटि नमन 🙏

ये देश नहीं झुकने देंगें।

वन्देमातरम्

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”

Related posts

कलम के सिपाही सम्मान समारोह

Media Police Public

टेलीग्राम की सातवीं वर्षगांठ पर प्रबंधकों एवं उपयोगकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं

Media Police Public

श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king