Media Police Public
मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

“नायक” फिल्म की तरह आज उत्तराखंड में 1 दिन की “नायिका” (सीएम ) बनेगी हरिद्वार की सृष्टि

“नायक” की तरह आज उत्तराखंड में 1 दिन की “नायिका” (सीएम )बनेगी हरिद्वार की सृष्टि

आज संडे को राष्ट्रीय बालिका दिवस (नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे )पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनेंगी उत्तराखंड में 1 दिन की सीएम

खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में है विधान भवन में बाल विधानसभा 70 के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी देंगे।

सृष्टि फिर सीएम ऑफिस और रावत सरकार में चल रही योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और होम स्टे आदि की समीक्षा करेंगी। इस दौरान सृष्टि के सामने करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारी अपने अपने प्रोजेक्ट से जुड़े पांच 5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी देंगे।
सृष्टि खुद बाल विभाग पर प्रशिक्षण देंगी।
19 वर्षीय  सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली है और रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। उनके पिता प्रवीण पुरी गांव में ही एक दुकान चलाते हैं और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है।
ज्ञात हो इससे पहले सृष्टि 2018 की बाल विधानसभा में एमएलए की भूमिका निभा चुकी है। सृष्टि में लीडरशिप क्वालिटी कूट-कूट कर भरी हुई है वह अभी भी पढ़ाई में बच्चों की काफी मदद करती है।

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”

Related posts

मीडिया पुलिस पब्लिक को मिला सम्मान

Media Police Public

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कड़े निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर आने वाली हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।

Media Police Public

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस की जमकर तारीफ की

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king