आज पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर “रेल बचाओ देश बचाओ अभियान” के तहत एक विशाल मीटिंग का आयोजन किया गयाा।
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी का जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें शाखा मंत्री ने विस्तार से बताया कि भारत सरकार की रेल के प्रति नियत साफ नहीं है। अगर नए लेबर रोज को ठीक नहीं किया गया और नाइट ड्यूटी की 43600/- की सीलिंग नहीं हटाई गई तो मजबूरी में रेल कर्मचारियों को अप्रैल में बहुत बड़ा प्रदर्शन करना पड़ेगा। इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो मजबूरी में कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ सकता है।
इस कार्यक्रम में मंडल के नवनियुक्त मंडल उपाध्यक्ष साथी रतन लाल जी का भी स्वागत किया गया। जिसमें शाखा अध्यक्ष श्री सोनू यादव जी ने बताया कि युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होगी। रेल और देश को बचाने में इस मीटिंग में मुख्य रूप से शाखा के पदाधिकारी एसपी गुप्ता, प्रवीण गुप्ता साथी नरेश, जावेद अख्तर, यूनिस खान साथी शंकर लाल मीणा, साथी प्रदीप, महिलानेत्री अंजू बाला, साथी राकेश, ब्रांच के युवा संयोजक साथी रितेश ने सभा को संबोधित किया। आज की मीटिंग में लोगों के साथ साथ महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस मीटिंग में रेल बचाओ देश बचाओ समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया। नवनिर्वाचित मंडल उपाध्यक्ष का. रतन लाल जी ने कहा कि हम संगठन के कार्यों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे।
📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश” मीडिया पुलिस पब्लिक