आगामी 25 दिसंबर 2020 को
“भारत रत्न”, “लेखक ओर कवि” पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर दिल्ली में “कलम के सिपाही” सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है!
“प्रकाशक”, “लेखक”, “पत्रकार” एवं “सोशल मीडिया पर अपने लेखों / समाचारों द्वारा सक्रिय महिलाओं एवं पुरुषों को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।”
हर साल “ऑल इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर कॉउन्सिल” द्वारा 21 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले
“उत्कृष्ट शिक्षक”, “उत्कृष्ट विद्यार्थी “और “उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान ” सम्मान समारोह को भी इसी मे समायोजित कर दिया गया है!
अब यह सम्मान समारोह “ऑल इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर कॉउन्सिल”, “मीडिया पुलिस पब्लिक” और “दिव्य सृष्टि सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट” के संयुक्त तत्वावधान में
दिनांक 25 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 11-00 बजे
शिव मंदिर, सत्य निकेतन, रिंग रोड, सर विश्वेश्वरैया मैट्रो स्टेशन के पास, नई दिल्ली -110018 आयोजित किया जा रहा है।
इस समारोह में आगंतुकों की संख्या सरकार द्वारा निर्धारित 50 होगी।
कृप्या मास्क लगाकर आएं और समुचित सामाजिक दूरी बनाए रखें।
विशेष अनुरोध है कि समय का विशेष ध्यान रखें।
निवेदक
प्रमोद कुमार सोती नरेश कुमार शर्मा
📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”