आज 26/11 को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर “अखिल भारतीय जनसंघ” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री देश कुमार कौशिक, दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रमोद कुमार सोती एवं प्रदेश की महिला अध्यक्षा अधिवक्ता पूनम शर्मा जी ने जनसंघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य की एक बैठक कर भारत के संविधान पर चर्चा की और सभी को नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया !
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रमोद कुमार सोती जी ने सभी को संविधान के मान सम्मान और रक्षा करने की शपथ दिलाई… श्री देश कुमार कौशक जी ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को कोरो ना काल में सावधान रहकर सभी जरूरतमंदों की सेवा और सहायता करने के वचन को दोहराया…
जनसंघ के दिल्ली प्रदेश सचिव नरेश शर्मा जी ने सभी को मास्क ओर सोशल डिस्टेंस का महत्व बताते हुए… संघ की ओर से सदस्यों एवम आम जनता में 500 मास्क का वितरण किया!
📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”