Media Police Public
राष्ट्रीय

21 अक्टूबर, 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा आज़ाद हिंद फौज का गठन और स्थापना की गई थी।

प्रसिद्ध क्रांतिकारी और स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिये 21 अक्टूबर, 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा आज़ाद हिंद फौज का गठन और स्थापना की गई थी।
इसी शुभ अवसर पर आज़ाद हिंद फौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक कुमार गुप्ता द्वारा अपने साथियों के साथ बदरपुर नई दिल्ली में स्थापना दिवस कार्यक्रम का भव्य आयेजन किया गया।
आज़ाद हिंद फौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक कुमार गुप्ता जी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के जीवंत जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उन्होने
I C S से त्यागपत्र दिया ।
गांधी से प्रभावित भी थे और प्रखर विरोधी भी थे। कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नेहरू गांधी के उम्मीदवार पट्टाभिसितारमय्या को पराजित किया पर राष्ट्रीय नायक ने कांग्रेस की एकता के लिए त्यागपत्र दे दिया और देश को आज़ाद करवाने के लिये विदेशों से मदद के लिये विदेश यात्राएं की। आज़ाद हिंद फौज की स्थापना की और अंग्रेज़ी हुकूमत के विरूद्ध झंडा बुलंद किया। इसके अतिरिक्त आज़ाद हिंद फौज और सुभाष जी की अन्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
इस स्थापना दिवस समारोह में आज़ाद हिंद फौज के पदाधिकारियों से से श्री आशुतोष वर्मा , श्री विकास कुमार, सुश्री पूनम शर्मा आदि के साध अखिल भारतीय जनसंघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री देशकुमार कौशिक, कार्यकारी अध्यक्ष प0 प्रमोद सोती, सचिव श्री एन0के0 शर्मा , श्री हर्षनाथ वर्मा , श्री नीलेश कौशिक और अंकुर कौशिक उपस्थित रहे और अपने विचार प्रकट किए।

 

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश” मीडिया पुलिस पब्लिक

Related posts

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

Admin

ED books Jet Airways’ Naresh Goyal, his wife in alleged money laundering case

Admin

मेक इन इंडिया अवार्ड

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king