Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

अखिल भारतीय जनसंघ के 70वें स्थापना समारोह का आयोजन

अखिल भारतीय जनसंघ के
70वें स्थापना समारोह का आयोजन
दिल्ली कार्यालय में स्वामी मारकंडेय स्वामी जी
की अध्यक्षता और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा श्री नंद किशोर मिश्रा  जी के सानिध्य में भारत माता और स्व0 श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व0 दीनदयाल उपाध्याय तथा स्व0 श्री बलराज मधोक जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन में जनसंघ के राष्ट्रीय महा सचिव
श्री राकेश कॉल गोरखा,  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री देशकुमार कौशिक, कार्यकारी अध्यक्ष प0 प्रमोद सोती, सचिव श्री नरेश कुमार शर्मा, श्री हर्षनाथ वर्मा, सामाजिक संगठन आज़ाद हिंद फौज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक कुमार गुप्ता जी ने सहयोग दिया।

श्री देश कुमार कौशिक जी ने आज की राजनीति के संदर्भ में अखिल भारतीय जनसंघ की सिद्धान्तवादी नीतियों की उपयोगिता पर जोर दिया। उन्होंने किसानों की दुर्दशा चिंता व्यक्त की और केंद्र द्वारा पारित तीनों अधिनियमों को किसान विरोधी बताया।

श्री दीपक गुप्ता जी ने हिंदुत्व पर समान विचारवालों को एक साथ आने पर बल दिया और कहा कि जब तक हम संगठित होकर नहीं चलेंगें तब तक हम सफल नहीं होंगे।
बाबा श्री नंद किशोर मिश्र जी ने कहा कि जिस प्रकार बिहार चुनावों में सनातन फ्रंट बनाकर हम विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं उसी प्रकार हम 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव लड़ेंगे।

श्री राकेश गोरखा जी ने जनसंघ के सदस्य बनाने
और जनउपयोगी  विषयों को लेकर जनता से बीच जाने का आह्वान किया।
श्री प्रमोद सोती ने आज कल की छद्म हिंदूवादी राजनीति  परिपेक्ष्य में जनसंघ  के स्थापना के समय अपनाए गए  सत्य सनातन हिंदुत्व को  प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

उन्होंने जनसंघ के 70वे स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि आज हम यहां से जनसंघ की उतरोतर प्रगति के लिये संकल्प लेकर जायँ।

श्री नरेश कुमार शर्मा ने भी जनसंघ को राजनीतिक विकल्प के रूप में उभारने के लिये कृतसंकल्प होकर कार्य करने पर बल दिया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री मार्कण्डेय स्वामी जी ने जनसंघ के उज्जवल भविष्य की कामना की और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विरोध व्यक्त किया और कहा कि जिन बिंदुओं का घोर किया करते थे आज उन्हीं को लागू करने में कोई    कोताही नहीं बरत रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था में श्री नीलेश कौशिक और अंकुर कौशिक का विशेष योगदान रहा।

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”

Related posts

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

Admin

नई शिक्षा नीति पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर काउंसिल

Media Police Public

“आजादी के त्योहार” 15 अगस्त

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king