डॉक्टर प्रफुल्लभाई शिरोया ने स्व भरतभाई गोबरभाई इटलिया (५५) की आंखें दान करवाई
गुजरात :- डॉक्टर प्रफुल्लभाई शिरोया
गेल अम्बे परिवार के चाक्षु दाता स्व भरतभाई गोबरभाई इटलिया (५५) सिल्वर ग्रीन ऐपार्टमेंट , उतरन . वराछा . देहांत होने के बाद उनकी आँखे लोक दृष्टि चक्षु बैंक में कोर्नियल अंधत्व मुक्त भारत अभियान में चक्षु दान करवाया .
साथ में दिव्य आत्मा के मोक्ष के लिये माँ सरस्वती गावशला सीतापुर – पनसाड वहापे बीमार , बिनवारसी , बूढ़ी गयोकि सेवा होती हे . उनके माध्यम से कड़ताल संग धुन भजन कीर्तन का आयोजन किया था .
रक्त दान कैम्प का आयोजन किया था . स्व भरतभाई की उम्र के हिसाब से ५५ यूनिट रेड क्रोस ब्लड सेंटर में अर्पण करने का ध्येय था लेकिन . आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ७५ ब्लड यूनिट रेड क्रोस ब्लड सेंटर को अर्पण किया .
कार्य क्रम के दोरान सक्षमके प्रांत सह संयोजक कोर्नियल अंधत्व मुक्त भारत अभ्यं के पसचिम क्षेत्र के संयोजक डॉक्टर प्रफुल्लभाई शिरोया , लोक दृष्टि आइ बैंक , आभार आइ केर मिशन के दिनेशभाई पटेल , गेल परिवार के धनजिभाई इटलिया ने श्रधांजलि दी
अवम स्व भरतभाई के पिताजी गोबरभाई , भाई प्रवीणभाई , बाबूभाई , लालजीभाई , अंकितभाई , पुत्र भवतिक ओर इटलिया परिवार ऐवम रक्त दाता का ऋण स्वीकार किया
📖✍🏻🎤 दिल्ली नरेश, “मीडिया पुलिस पब्लिक”