Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

गुजरात का नाम रोशान करने वाले डॉ प्रफुल्ल शिरोया को गवर्नर श्री आचार्य देव्वरतजी ने अवॉर्ड दे कर किया सम्मानित ।

जरूरत मंद लोगों की सेवा करने के लिए समग्र देश मे पहचानी जाती है रेड क्रोस सोसायटी

अहमदाबाद स्थित इंडीयन रेड क्रोस सोसायटी स्टेट ब्रांच की आज सामान्य सभा के साथ साथ राज्य की जिन-जिन शाखाओ ने सरहनीय कार्यो किया हो उन सभी शाखाओं को प्रोत्साहन देनेका आयोजन राज्यपाल श्री आचार्य देव्वरतजी की उपस्थिति में किया गया।
समग्र विश्व मे आई कोरोना महामारी के समय प्राण गवाने वाले सभी दिवंगत आत्माओं को श्रधांजलि दे कर समग्र कार्य क्रम की शरुआत करते हुए राज्यपाल श्री ने बताया की अच्छे कर्मोका फल अच्छा ही मिलता हे उदाहरण के रूप में ऐक्ता, स्नेह एवं भाईचारा बना रहे अच्छि सेवकिय प्रवृति करनी चाहिये
साथ ही सभा में उपस्थीत रेड क्रोस के सदस्यो को बताया कि सेवा अपना धर्म हे। रेड क्रोस के सभी कार्य करता को एवं जिस रेड क्रोस ने अपने जिल में अच्छे कार्य किया हे उन सभी रेड क्रोस की शाखाओं को प्रोत्साहन दे कर सन्मन किया।
समस्त गुजरात राज्य से आए सभी रेड क्रोस के सेवक, अतिथि, दाताश्री का स्वागत इंडीयन रेड क्रोस गुजरात स्टेट ब्रांच के चेरमेन अजयभाई पटेल ने किया। उन्होने बताया की रेड क्रोस का सेवा कार्य मध्यम वर्ग एवं जरूरतमंद मानवों तक पहोचना चाहिये ऐसे हमारे प्रयत्न मे ओर बढ़ावा करना चाहिये।
अतिथि विशेष आरोग्य कमीशनर शाह मीना हूसेन स्टेट ब्रांच के वाइस चेरमेन डॉ अजय देसाई, डॉ प्रकाश परमार भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे थे। गुजरात की 33 ज़िल्ला शाखा , 78 तालुक़ा शाखा में अधिक चक्षुदान, देहदान लेने के लिये एवं रेड क्रोस में लम्बी सेवा, मानवता वादी कार्य के लिये पूरे भारत में गुजरात का नाम रोशान करने वाले डॉ प्रफुल्ल शिरोया को गवर्नर श्री आचार्य देव्वरतजी ने अवोर्ड दे के सम्मानित किया।
रेड क्रोस चोर्यासी ब्रांच के मंत्री डॉ जगदीश चावड़ा, वाइस चेरमेन दिनेश पटेल, चेतनसिंह चौहान का भी अवॉर देकर सन्मान किया गया।
समग्र कार्यक्रम को पूर्ण जाहेर करते हुए रेड क्रोस स्टेट ब्रांच के खजानची संजयभाई शाह द्वारा अंत मे आभार व्यक्त किया गया।।

📖✍🏻🎤 दिल्ली नरेश, मीडिया पुलिस पब्लिक 

Related posts

Elderly woman gets separated from family during Taj Mahal visit. How Agra Police helps her

Admin

देश की राजधानी दिल्ली में मेगा फैशन शो 2020 का धमाका

Media Police Public

अखिल भारतीय जनसंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ने दी “बलराज मधोक जी को श्रद्धांजलि”

Leave a Comment

disawar satta king