टीवी की दुनिया से एक दिल टूटने वाली खबर सामने आई है। टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का निधन हो गया है। 77 की उम्र में उन्होंने रविवार (03 अक्टूबर) को आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर की पुष्टि असित मोदी ने की है।
असित मोदी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर हैं! असित मोदी ने सोशल मीडिया पर घनश्याम नायक के निधन की पुष्टि की। असित मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे, उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।’
“दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”