Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

शहीद मेजर की पत्नी के कंधे पर सजे स्टार हुई सेना में शामिल

पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी निकिता को शनिवार को सेना में शामिल हो गई । सेना की कमान में कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वीके जोशी ने उनके कंधों पर स्टार लगाए सेना की ओर से कहा गया कि पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

उन्हें सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका था। कश्मीर की रहने वाली कौल की शादी के महज 9 महीने बाद ही उनके पति  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे

पुलवामा में 18 February 2019 को आंतकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मेजर ढौंढियाल समेत सुरक्षा बल के 5 जवानों की जान चली गई थी। पति से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर कौल ने सेना में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमिशन पास करने के बाद पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी शनिवार को निकिता ने सेना में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों से उनकी जमकर तारीफ की

एडमिरल कर्मवीर ने पूछा हाउ इज द जोश

जवाब मिला…. हाई सर 

साभार संडे एन बी टी

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”

Related posts

“नायक” फिल्म की तरह आज उत्तराखंड में 1 दिन की “नायिका” (सीएम ) बनेगी हरिद्वार की सृष्टि

Media Police Public

18 अक्टूबर को होगा फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन

Media Police Public

डॉक्टरों की लापरवाही और तनाव का शिकार बना रहा है अस्पताल प्रशासन और प्रशानिक अधिकारी

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king