Media Police Public
खबरें मुख्यपृष्ठ राष्ट्रीय

सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

नई दिल्ली
सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के तत्वावधान में शिक्षा परिसर में प्रकृति पर्यावरण और मानवीय है समाज के सहयोग से महाराजा सूरजमल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने 11 अगस्त 2021 को 13वे विश्व मानवतावादी दिवस के उपलक्ष में “एक छात्र-एक वृक्ष”, वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
इस हरित पहल की शुरुआत सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्था के अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह, सचिव श्री अजीत सिंह चौधरी, निदेशक एमएसआई प्रोफेसर (डॉ.) रचिता राणा, निदेशक एमएसआईटी प्रोफेसर (डॉ.) एस के सिंह और उप निदेशक एमएसआई प्रोफेसर (डॉ.) हरिश सिंह उपस्थित रहे।
सभी ने जलवायु परिवर्तन के स्थाई लक्ष्यों की दिशा में अपने पूर्ण योगदान के लिए छात्रों की सराहना की।
इसके अलावा डॉ संगीता रावत एनएसएस एसआईटी, (डॉ.) अमन दहिया फैकल्टी इंचार्ज एनएसएस एमएसआईटी और विवेक सोलंकी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एसएसआई ने छात्रों को परिसर में पौधे लगाने के लिए बधाई दी और छात्रों को पौधों की देखभाल करने की सलाह दी ताकि स्वस्थ पेड़ बंद सके।

“एक छात्र एक वृक्ष अभियान” कार्यक्रम के लोकाचार को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों ने बैनर और बोर्ड बनाएं। जिसमें दर्शाया कि मनुष्य प्रकृति से बेहतर विकास के साथ जीवन के संबंध स्थापित कर सकता है।
अध्यापकों ने इस नेक काम के लिए छात्रों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स वेलफेयर काउंसिल के “चेयरमैन” श्री नरेश कुमार शर्मा ने वृक्षारोपण अभियान के लिए फोन द्वारा संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अभियान के साथ छात्र सह एनएसएस स्वयं-सेवकों ने वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के सतत विकास के लिए जलवायु संरक्षण के मूल्य को स्थापित किया।

📖✍️🎤 “दिल्ली नरेश”, “मीडिया पुलिस पब्लिक”

Related posts

अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय श्री बलराज मधोक जी के जन्मदिन पर दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा उत्तम नगर, नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया।

Media Police Public

कोरोना के ख़िलाप कोरोना की रोकथाम के लिए….दिल्ली सरकार का सराहनीय फैसला

Media Police Public

संविधान दिवस समारोह

Media Police Public

Leave a Comment

disawar satta king